शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई सतत जारी रखें :कलेक्टर

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश-

सक्ती-जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज समय सीमा बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई सतत रूप से जारी रखें। अतिक्रमण मुक्त कराए गए सभी रकबे में लाल झंडा लगाकर चिन्हित करें साथ ही पुनः कब्जा ना हो इस पर भी सतत निगरानी रखे।
कलेक्टर ने कहा कि 11 सितंबर को वृहद लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है। सभी विभाग समझौता एवं निराकरण योग्य प्रकरणों की सूची समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करें। इसकी सूचना पक्षकारों को भी दें। कलेक्टर ने कहा कि प्रकरणों के निराकरण होने से लंबित प्रकरणों की संख्या में भी कमी आएगी।
कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी। इसके लिए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों की सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी आवेदनों के साथ संलग्न होने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची सभी लोक सेवा केंद्रों में प्रदर्शित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चेक लिस्ट के अनुसार जांच कर आवेदन स्वीकार किया जाय। ताकि अस्वीकृत आवेदनों की संख्या में कमी आए और आवेदकों को अनावश्यक परेशानी नही हो,कलेक्टर ने कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि खाद बीज दवाइयों के वितरण पर सतत निगरानी रखें। किसी भी प्रकार के नकली या निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय किए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक के बाद जल जीवन मिशन के कार्यां की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शासकीय भवनों – स्कूल भवनों, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र आदि में टेप नल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे भवन जहां पर नल की सुविधा नहीं है संबंधित अधिकारी उसकी सूची तत्काल पीएचई विभाग को प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने नगरीय निकाय के सीएमओं और जनपद सीईओ से कहा कि सभी स्कूलों में पानी टंकी, टेप नल और शौचालय की चालू हालत में रहे,यह सुनिश्चित किया जाए उन्होंने विशेषकर बालिका विद्यालयों में पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में संबंधित निकायों के अधिकारियों से प्रमाण पत्र लिया जाएगा,बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर  लीना कोसम, राजस्व अधिकारी सहित विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *