रायपुर के समाजसेवी सत्येंद्र अग्रवाल एवं निशा अग्रवाल के होनार सुपुत्र हैं सुयश
सक्ती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के ऊर्जावान अध्यक्ष, समाजसेवी सत्येंद्र अग्रवाल एवं समाज सेविका निशा अग्रवाल के होनहार सुपुत्र सुयश कुमार अग्रवाल ने कैट 2021 की परीक्षा में बी टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 99.92% अंक अर्जित कर समाज को गौरवान्वित किया है, सुयश कुमार अग्रवाल की सफलता पर जहां लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, तो वही सुयश कुमार अग्रवाल ने ए बी क्लासेस के अभिषेक गुप्ता सर के मार्गदर्शन में पढ़ाई करते हुए यह सफलता अर्जित की है, तथा सूयश कुमार अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा है कि वे आगे और अधिक इस क्षेत्र में बढ़ना चाहते हैं, तथा वे सदैव कठिन परिश्रम करेंगे, वही सुयश के पिता सत्येंद्र अग्रवाल ने कहा है कि उनका होनहार सुपुत्र निरंतर आगे बढ़ने हेतु कड़ी मेहनत करता है, एवं उन्हें मिली इस सफलता से उनका पूरा परिवार हर्षित एवं प्रसन्नचित है