साहू हेल्पलाइन ने शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को किया कंबल का वितरण

साहू समाज सेवा तथा रचनात्मक कार्य में दे रहा अग्रणी योगदान- मेम कुमार साहू शक्ति

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्तमान समय में पड़ रही शीतलहर एवं ठंड की अधिकता को देखते हुए साहू समाज ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी योगदान दिया है, साहू हेल्पलाइन के द्वारा परीक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अपने स्वयं के वाहन से पहुंचकर ऐसे जरूरतमंद लोग तथा परिवार जिनके पास गर्म कपड़े उपलब्ध नहीं है, उन्हें तत्काल गर्म कपड़े उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में साहू संघ बम्हनीनडीह तहसील के अध्यक्ष रूप नारायण साहू, हेमंत साहू, मेम कुमार साहू बीमा सलाहकार रगजा शक्ति तथा भोलाशंकर साहू द्वारा ऐसे परिवारों को कंबलों का वितरण किया गया, तथा इस दौरान जहां जरूरतमंद लोगों एवं परिवारों में भी साहू हेल्पलाइन की इस पहल पर उनका आभार व्यक्त किया ,वही इस दौरान साहू हेल्पलाइन के सदस्य मेम कुमार साहू ने बताया कि समाज द्वारा समय-समय पर विभिन्न रचनात्मक कार्यों को गति दी जा रही है, एवं वर्तमान समय में ठंड को देखते हुए यह पहल की गई है

   

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *