संभल यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक

संभल यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के निर्देश पर यातायात माह चल रहा है इसी कड़ी में शनिवार को तिल्दा पुलिस ने शहर के हृदय स्थल दीनदयाल चौक पर तिल्दा थाने के टीआई मोहसिन खान के उपस्थिति में पुलिस कर्मियों ने लोगों को पंपलेट बांटकर जागरूक किया। इस दौरान पुलिसकर्मी हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर वहां से गुजरने वाले लोगों को जागरूक कर रहे थे। सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा यातायात माह चलाया जा रहा है जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

तिल्दा नेवरा थाना के टीआई ने कहा कि सभी लोगों को यातायात के नियमों का विशेष रूप से पालन करना चाहिए जिससे हम अपने साथ-साथ सामने वाले व्यक्ति को भी दुर्घटना से बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों को पंपलेट देकर कहा कि दो पहिया वाहन चालक व सहयात्री हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें जबकि चार पहिया वाहन चालक सहयात्री सीट बेल्ट लगाकर ही सफर करें। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए । तेज हारने का प्रयोग बिल्कुल न करें। शराब व अन्य किसी प्रकार का नशा कर गाड़ी न चलाएं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *