गरियाबंद जिले में भी तीन से शुरू होगा टीकाकरण

गरियाबंद। जिले में तीन जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों व 10 जनवरी से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता व 60 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के कोमार्बिड लाभार्थियों का टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। इसके तहत 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को केवल कोवैक्सीन का ही उपयोग किया जाएगा। हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर (राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका/पंचायत) जिन्हें कोविड 19 टीकाकरण के दोनों डोज लग गए हैं उन्हें प्रिकाशन डोज प्रदाय करने कोविड 19 का एक ओर डोज 10 जनवरी से दिया जाएगा। उक्त हितग्राही कोविड 19 टीका के दूसरे डोज लेने के 9 महीने या 39 सप्ताह के पश्चात ही प्रिकाशन डोज पात्र होंगे।

सभी 60 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के नागरिक जो पूर्व किसी बीमारी से ग्रसित हैं व कोविड 19 के दोनों डोज प्राप्त कर चुके हैं वे चिकित्सक के सलाह के अनुसार प्रिकाशन डोज के लिए 10 जनवरी से पात्र होंगे। उक्त हितग्राही कोविड-19 टीका के दूसरे डोज लेने के 9 महीने या 39 सप्ताह के बाद ही प्रिकाशन डोज के लिए पात्र होंगे। 60 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को पूर्व किसी बीमारी से ग्रसित के लिए किसी भी प्रकार के चिकित्सकीय सर्टिफिकेट य अन्य दस्तावेज, प्रिकाशन डोज लेने के समय प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। प्रिकाशन डोज लेने के पूर्व उक्त नागरिकों से अपेक्षा है कि किसी चिकित्सक के सलाह के बाद ही प्रिकाशन डोज लें।

सभी हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और सिटीजन 60 साल के ऊपर को-मॉर्बिडिटी को प्रिकाशन डोज वर्तमान में उपलब्ध कोविन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। चुनावी ड्यूटी में लगाए गए या लगाए जाने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को फ्रंट लाइन वर्कर समूह में शामिल किया जाएगा।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *