दुर्ग। जिले में 15 से 18 आयु वर्ष के बच्चों का टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। टीकाकरण अभियान सरकारी स्कूलों से शुरू किया जाएगा।
टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोवैक्सीन की 50 हजार डोज मंगाई है। स्कूलों में वैक्सीनेशन की मानीटरिंग के लिए भी अलग-अलग विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच और तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 15 से 18 आयु वर्ष के स्कूली बच्चों के टीकाकरण का निर्णय लिया है। जिले में टीकाकरण अभियान की शुरूआत तीन जनवरी से होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। तीन जनवरी को टीकाकरण के लिए दुर्ग-भिलाई सहित जिले के बड़े सरकारी स्कूलों को चिन्हित किया गया है। संबंधित संस्थाओं के प्राचार्यों व प्रमुखों की बैठक भी ली गई है। उन्हें बच्चों का वैक्सीनेशन के लिए बच्चों के साथ-साथ उनके पालकों को भी प्रेरित करने कहा गया है।