रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नववर्ष के प्रथम दिन राजधानी रायपुर के कोतवाली चावड़ी के मेहनतकश मजदूर भाई-बहनों का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष का अभिनंदन किया। उन्होंने श्रमवीर भाई-बहनों को मिठाई खिलाकर और कंबल भेंट कर उनके साथ नए वर्ष की खुशियां बांटी। बघेल ने इस अवसर पर सभी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
महापौर और सभापति ने राजधानीवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं
महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे ने नए साल 2022 की शहरवासियों को बधाई देते हुए कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करने की अपील की है। महापौर, सभापति ने राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने में शहरवासियों की सक्रिय भूमिका दर्ज करवाने का आह्वान किया है। नागरिकों से अपने घर व दुकान का गीला कचरा हरे रंग के डस्टबिन और सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में अलग-अलग करके सफाई मित्रों को सफाई वाहन में देने कहा है, ताकि पूरा शहर स्वच्छ हो सके।
पं.रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर निगम ने किया याद,श्रद्धासुमन अर्पित
अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की 65 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने याद कर श्रद्वासुमन अर्पित किया। राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर के सामने नगर निगम उद्यान के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर निगम के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने सादर नमन कर श्रद्धांजलि दी और उनके किए गए कार्यों को संस्मरण किया।