अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष उषा अग्रवाल ने करी नियुक्ति
शक्ति शहर के कमला हरी एवेन्यू की डायरेक्टर हैं अरुणा अग्रवाल, 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक के लिए हुई अरुणा की नियुक्ति
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के अंतर्गत शक्ति शाखा की नई अध्यक्ष के रूप में अरुणा अग्रवाल की नियुक्ति की गई है, तथा 1 अप्रैल 2022 से शक्ति शाखा की अध्यक्ष के रूप में अरुणा अग्रवाल अपना कार्यभार संभालेंगी, उक्तआशय की नियुक्ति अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की अध्यक्ष उषा अग्रवाल सक्ती द्वारा की गई है
तथा अरुणा अग्रवाल को शक्ति शाखा का अध्यक्ष बनाए जाने पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, तो वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने कहा है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार नए सत्र में वे सभी के सहयोग से सेवा एवं रचनात्मक कार्यों को गति देंगी तथा शक्ति शाखा के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करेंगी, वही अरुणा अग्रवाल ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लाखोटिया कोलकाता, प्रदेश अध्यक्ष उषा अग्रवाल सक्ती,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गीता अग्रवाल सक्ती, रेखा महमिया रायगढ़,प्रदेश सचिव आशा गोयल का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है
   
ज्ञात हो कि अरुणा अग्रवाल शक्ति शहर के स्टेशन रोड में स्थित प्रतिष्ठित कमला हरि एवेन्यू की डायरेक्टर है, तथा वे छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित सीए चार्टेड अकाउंटेंट दिनेश अग्रवाल की धर्मपत्नी है, एवं विगत कोविड-19 काल में भी उनके द्वारा सभी के सहयोग से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश की बाल विकास प्रदेश संयोजिका के रूप में बच्चों के विकास एवं ऑनलाइन विभिन्न सकारात्मक प्रयास करते हुए कार्यक्रमों का श्रृंखलाबद्ध आयोजन किया गया था
तथा अरुणा अग्रवाल ने गौ सेवा के क्षेत्र में भी गौ माताओं के लिए एक जागरूकता अभियान चलाते हुए विभिन्न सेवा के कार्यों को गति दी थी, साथ ही नगरपालिका शक्ति के कचरा वाहन के पीछे भी गौ माताओं के लिए रोटी देने हेतु अलग से एक बाल्टी की योजना प्रारंभ की गई थी, तथा इन बाल्टियों को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा की ओर से उपलब्ध करवाया गया था,वही अरुणा अग्रवाल ने शक्ति शाखा के भी सभी वर्तमान पदाधिकारी/ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस विश्वास के साथ उन्हें प्रदेश संगठन ने दायित्व सौंपा है वे पूरी सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी
अरुणा अग्रवाल अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संविधान के अनुरूप 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक शक्ति शाखा के अध्यक्ष के रूप मैं कार्य करेंगी