जांजगीर के राहुल अग्रवाल भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्र में कर रहे सक्रियता से कार्य
सक्ती- भारतीय जीवन बीमा निगम बिलासपुर मंडल के अंतर्गत नैला जांजगीर शहर के बीमा अभिकर्ता राहुल अग्रवाल को टॉप ऑफ द टेबल वर्ष- 2022 टॉट की अहर्ता प्राप्त हुई है, तथा राहुल अग्रवाल को मिली इस अहर्ता पर उन्होंने अपने समस्त शुभचिंतकों, बीमा धारकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि ईश्वर की असीम कृपा, माता-पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद से उन्हें बीमा जगत की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में यह अहर्ता प्राप्त हुई है, जो निश्चित रूप से एक बीमा अभिकर्ता के रूप में बीमा धारकों के उनके प्रति विश्वास को जताता है, तथा उन्होंने सदैव बीमा के क्षेत्र में अपने मार्गदर्शक एसबीए अजय मिश्रा के मार्गदर्शन एवं अपने प्रेरणा स्रोत के रूप में उन्हें आदर्श मानते हुए अपने कार्य को गति दी है, तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्रवण कुमार आनंद, विपणन प्रबंधक सुधीर कन्नमवार, एसबीए अजय मिश्रा, शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार,सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) अभिजीत सिंह, शाखा प्रबंधक शाखा- शक्ति एम के शिवहरे एवं शाखा प्रबंधक शाखा- चांपा के अल्बन टोप्पो ने भी राहुल अग्रवाल की सफलता पर उन्हें बिलासपुर मंडल के चमकते सितारे के रूप में संज्ञा देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, उल्लेखित हो कि राहुल अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर से बीमा के क्षेत्र में एक सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए काफी लोकप्रिय हैं, तथा वे निरंतर भारतीय जीवन बीमा निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाते हैं, साथ ही विभिन्न माध्यमों से सोशल मीडिया पर भी वे ट्विटर,फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर सक्रिय रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम की पालिसी एवं योजनाओं की जानकारी बीमा धारकों को समय-समय पर देते हैं, तथा राहुल अग्रवाल सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रुप से जनसेवा, समाज सेवा एवं रचनात्मक कार्यो में अग्रणी योगदान देते हैं, राहुल अग्रवाल को मिली इस सफलता पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है,तो वहीं राहुल अग्रवाल ने भी कहा है

कि आज जिस विश्वास के साथ बीमा धारकों ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया है, यह सफलता उन सभी लोगों को समर्पित है, तथा आगे भी वह इसी तरह से विश्वास बीमा धारकों के प्रति बनाकर रखेंगे, तथा सजगता के साथ अपने कार्य को करेंगे, ज्ञात हो कि राहुल ने अल्प समय में ही भारतीय जीवन बीमा निगम में अपने कार्यों से यह सफलता अर्जित की है, तथा आज बीमा धारकों का कहना है कि राहुल उन्हें जहां बीमा पालिसी के प्रति सदैव सजग एवं जागरूक करते रहते हैं, तो वहीं बीमा पॉलिसी की अच्छाइयों एवं उसे लेने से उन्हें जीवन में क्या लाभ होना है, इसके बारे में भी अच्छे ढंग से समझाते हैं, तथा राहुल के समझाने की शैली एवं उनके व्यक्तित्व को देखकर ही लोग उनसे सदैव मिलना भी पसंद करते हैं
राहुल अग्रवाल के एक शुभचिंतक ने राहुल की इस सफलता पर कहा है कि राहुल के कार्य करने की शैली एवं उनका मधुर व्यवहार ने ही आज उन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम की इस सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि को हासिल करवाया है, तथा राहुल सदैव तुम आगे बढ़ो, एवं जीवन में इसी तरह से ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो ऐसी शुभकामना की है