नवगीत अधिवेशन विशेषांक पत्रिका का भी हुआ विमोचन
सम्मेलन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के लिए कोरबा की सरोज सुनालिया की हुई घोषणा
सक्ती- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई का प्रांतीय अधिवेशन अनुपम छत्तीसगढ़ 2021 शक्ति शहर की हटरी धर्मशाला में 23 दिसंबर को संपन्न हुआ,कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व मां महामाया देवी के मंदिर से पूजा- अर्चना कर सद्भावना रैली का आयोजन किया गया, तथा यह सद्भावना रैली विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए अधिवेशन स्थल हटरी धर्मशाला पहुंची, जहां ढोल बाजे के साथ आगंतुक अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लाखोटिया पश्चिम बंगाल एवं राष्ट्रीय सचिव रेखा लाखोटिया दुर्गापुर सहित प्रदेश के अन्य पूर्व अध्यक्षों का स्वागत- अभिनंदन किया गया, अधिवेशन का शुभारंभ विधिवत पूजा- अर्चना एवं दीप प्रज्वलन सत्र के साथ हुआ, तत्पश्चात आगंतुक सभी पदाधिकारियों का प्रदेश इकाई एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा की ओर से बैच लगाकर, रोली- तिलक,शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से स्वागत किया गया, कार्यक्रम का मंच संचालन शक्ति शाखा की सचिव सुमन अग्रवाल एवं बुलबुल केशव गर्ग ने करते हुए विस्तार पूर्वक प्रांतीय अधिवेशन की जानकारी दी, तथा आगंतुक सभी पदाधिकारी/ सदस्यों का अभिवादन किया एवं इस दौरान प्रांतीय सचिव आशा गोयल एवं प्रांतीय अध्यक्ष उषा अग्रवाल ने विगत 2 वर्षों में किए गए कार्यों का विस्तार पूर्वक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ अतिथियों में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, लता सांवरिया, गीता अग्रवाल रेखा महामियां, प्रमुख रूप से उपस्थित थे, तथा कार्यक्रम के दौरान मुक बधिर स्कूल के बच्चों ने जहां किसान दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया तो वही जल संरक्षण पर नाटक की भी प्रस्तुति दी वहीं सम्मेलन की शक्ति इकाई द्वारा स्वागत डांस, सुआ नृत्य एवं गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई तथा स्वागत गीत सारंगढ़ शाखा की पूनम शर्मा द्वारा दिया गया एवं इस अवसर पर अधिवेशन विशेषांक के रूप में नवगीत पत्रिका का भी विमोचन किया गया तथा नए सत्र के लिए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कोरबा की सरोज सुनालिया की विधिवत ताजपोशी की गई एवं 1 अप्रैल 2022 से नए सत्र की अध्यक्ष के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की अध्यक्ष हो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लाखोटिया एवं सचिव रेखा लखोटिया ने कहा कि आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सभी राज्यों में बेहतर काम कर रही है एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहनों ने जो सक्रियता एवं सजगता के साथ कार्य किया है
वह काफी प्रशंसनीय हैं एवं प्रांतीय अधिवेशन के मौके पर शक्ति में सभी के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि हमारा यह संगठन और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है, तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सचिव ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में नई शाखाओं के गठन पर भी सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया साथ ही कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण वीडियो कंपटीशन में बालको शाखा कोरबा, सीमा अग्रवाल शक्ति शाखा, वही फ़र्टिलाइज़र पर वीडियो कंपटीशन में मंजू गोयल जूट मिल, सौर ऊर्जा पर वीडियो कंपटीशन में नीलिमा अग्रवाल रायपुर उमंग शाखा, सावन सोलह श्रृंगार कंपटीशन में रायपुर उमंग शाखा, सरोज अग्रवाल शक्ति, कवर पेज कंपटीशन में अनामिका अग्रवाल खरसिया शाखा, अरुणा अग्रवाल उमंग शाखा रायपुर, अंगदान वीडियो कंपटीशन में रायगढ़ शाखा, सक्ती शाखा की सुमन अग्रवाल, जल संरक्षण में एकता अग्रवाल महिला शाखा, प्रीति अग्रवाल कोरबा शाखा, शकुंतला जी बाकीमोगरा शाखा, नेत्र दान क्यों करना चाहिए इस विषय पर प्रस्तुति के लिए सुमन अग्रवाल सक्ती, ललिता अग्रवाल बालको शाखा, कुमारी श्रेया अग्रवाल सारंगढ़, पिंकी अग्रवाल बिलासपुर,टैटू कंपटीशन के लिए कोरबा शाखा, रायगढ़ शाखा, पिथौरा शाखा, चंद्रपुर शाखा को सम्मानित किया गया,कार्यकम को सफ़ल बनाने में प्रांतीय अध्यक्ष उषा अग्रवाल, प्रांतीय सचिव आशा गोयल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ रीता अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष मधु बगड़िया, प्रांतीय उपाध्यक्ष सरोज अग्रवाल, संपादिका सुमन अग्रवाल, संपादक संतोष अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुधा अग्रवाल,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललिता सांवरिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गीता अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेखा महमिया, सह सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मंजू अग्रवाल, पर्यावरण प्रमुख सरोज सुनालिया, महिला बाल विकास प्रमुख अरुणा अग्रवाल, नेत्रदान अंगदान रक्तदान प्रमुख शीला गर्ग, जन जागरण प्रमुख उमा छाबड़िया, जन जागरण प्रमुख अमिता अग्रवाल, महिला सशक्तिकरण प्रमुख संगीता, महिला सशक्तिकरण प्रमुख अंजू अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत शहरी शाखाओ में रायपुर शाखा, रायपुर उमंग शाखा, दुर्ग- भिलाई शाखा राजनांदगांव शाखा,बिलासपुर शाखा, कोरबा शाखा, रायगढ़ शाखा,रायगढ़ जूट मिल जोन , अंबिकापुर,नैला चांपा ,धमतरी एवं ग्रामीण शाखाओं में बाकी मोगरा,सूरा कछार,कटघोरा, जमनी पाली, बालको, बरपाली, बाराद्वार,शक्ति,जैजैपुर, राहोद, शिवरीनारायण ,खरसिया, सारंगढ़, बरमकेला, लैलूंगा, चंद्रपुर, बिल्हा, बसना, पिथौरा ,झलप, कुनकुरी, सीतापुर, अकलतरा, दीपका एवं अंबिकापुर शामिल है, सम्मान की श्रृंखला में वुमन में अन्नपूर्णा क्यों इसके लिए क्षमा गोयल पिथौरा, माधुरी पंडा राजनांदगांव, पर्यावरण पर वीडियो कंपटीशन के लिए राजरानी दुर्ग शाखा, अनामिका खरसिया शाखा, नेत्रदान जीवन उपरांत सबसे बड़ा दान क्यों वाककला प्रतियोगिता के लिए रायगढ़ शाखा की शोभा अग्रवाल,स्लोगन कंपटीशन खरसिया शाखा, रायगढ़ शाखा, बालको शाखा, ड्राइंग कंपटीशन ममता श्रीकांत शक्ति शाखा, बिलासपुर शाखा, चंद्रपुर प्रकल्प के तहत किए गए कार्यों के लिए, जन जागरण हेतु अकलतरा शाखा, रायगढ़ शाखा, खरसिया शाखा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रायपुर शाखा, मधु गोयल चंद्रपुर शाखा, बाल विकास के क्षेत्र में उमंग शाखा रायपुर, बसना शाखा,सक्ती शाखा, पर्यावरण के क्षेत्र में कोरबा शाखा, रायगढ़ शाखा, नेत्रदानअंगदान लता धनानिया, रायगढ़ की रीना बापोड़िया, सर्वश्रेष्ठ शाखा में छुरा कछार शाखा, शिवरीनारायण शाखा, दीपका शाखा, नैला शाखा, पिथौरा शाखा,बरपाली शाखा,लैलूंगा शाखा, रायगढ़ जूट मिल शाखा, सीत
ापुर शाखा, अंबागढ़ चौकी, कटघोरा शाखा, बरमकेला शाखा, सराईपाली शाखा, धरमजयगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, कुनकुरी, पत्थलगांव, जबलपुर,जैजैपुर,सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण शाखाओं में चंद्रपुर शाखा, बाराद्वार शाखा, सारंगढ़ शाखा, खरसिया शाखा, बाकीमोगरा, नवगठित शाखा अकलतरा, नवगठित बालको शाखा, सर्वश्रेष्ठ शहरी शाखाओं में कोरबा शाखा, बिलासपुर शाखा, राजनांदगांव शाखा, नवगठित को सम्मानित किया गया, वही कार्यक्रम के दौरान अरुणा अग्रवाल बिलासपुर को गाय की रोटी बाल्टी और पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने पर विशेष पुरस्कार दिया गया,तथा अरुणा अग्रवाल ने 55 हजार की लागत से गौशाला में गोबर का कडा लगाया था,वही कार्यकारिणी बैठक के सफल आयोजन के लिए रायपुर शाखा एवं उमंग शाखा को भी सम्मानित किया गया,ऑनलाइन जूम मीटिंग के लिए मीटिंग हेल्प टू कोरबा शाखा से पंखुड़ी जी एवं प्लास्टिक पर वीडियो के लिए राजरानी अग्रवाल दुर्ग शाखा, प्लास्टिक मिट्टी के गणेश बनाना सेल्फीज मास्क के लिए राहोद शाखा, कोरोना वारियर्स के लिए विशेष पुरस्कार सरोज सुनालिया कोरबा, शीला गर्ग सारंगढ़, को दिया गया, तथा राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय कंपटीशन में रायपुर उमंग शाखा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने पर उनका भी सम्मान किया गया,साथ ही कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ मंच संचालन के लिए बुलबुल केशव गर्ग एवम अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया
बैठक के दौरान विभिन्न शाखाओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिस पर सभी लोगों ने करतल ध्वनि के साथ प्रतिभागी सदस्यों का अभिवादन किया वही पूरे आयोजन में लगभग 300 की संख्या में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोग पधारे हुए थे एवं कार्यक्रम को प्रांतीय अध्यक्ष उषा अग्रवाल, सचिव आशा गोयल, शक्ति शाखा की अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल, सचिव सुमन अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए सभी सदस्यों का अभिवादन किया साथ ही कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई बहुत ही सराहनीय काम कर रही है तथा हम सभी को मिलजुलकर इस संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है, कार्यक्रम के दौरान सारंगढ़ के भरत अग्रवाल, शक्ति के कन्हैया गोयल एवं सुमित शर्मा का भी सम्मान किया गया, साथ ही अधिवेशन के अवसर पर सभी आगंतुक पदाधिकारी/ सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ अधिवेशन में सहभागीता की तथा ड्रेस कोड के साथ सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने किया
इस अवसर पर सुषमा जायसवाल ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए मां महामाया की पावन धरा में धरा में सभी का अभिनंदन किया तथा कहा कि नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति के साथ हम सभी बहने अपने अपने क्षेत्रों में सेवा का काम करें एवं सभी मिलजुल कर इस प्रदेश को विकास की ओर अग्रेषित करें वही आने वाले दिनों के लिए भी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा कार्य योजना बनाई गई एवं चर्चा की गई तथा नए सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में सरोज सुनालिया की घोषणा होने पर उन्हें विधिवत ताज पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा सभी लोगों ने सरोज सुनालिया को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें नए अध्यक्ष के रूप में घोषित होने पर बधाई दी तथा प्रांतीय अधिवेशन के दौरान सभी शाखाओं एवं सर्वश्रेष्ठ सदस्यों को भी उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के समस्त पदाधिकारी/सदस्य एवं शक्ति शाखा के सभी पदाधिकारी/ सदस्य सदस्यों का योगदान रहा