स्व.राजीव वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर किया गया सेवा का कार्य-
सक्ती- शक्ति शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध आर्किटेक्ट स्व. राजीव वर्मा (पप्पी भैया) की 22 दिसंबर को प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर वर्मा परिवार एवं उनके इष्ट मित्रों द्वारा शक्ति शहर के कसेर पारा स्थित नवजीवन मुक बधिर स्कूल में बच्चों को भोजन कराया गया, इस अवसर पर वर्मा परिवार शक्ति के सदस्य एवं उनके मित्र गण उपस्थित रहे, तथा इस अवसर पर नव जीवन मुक्ति बधिर स्कूल बच्चों के बच्चों का हाल-चाल जानते हुए बच्चों को शुभकामनाएं भी दी गई, साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा इस अवसर पर स्कूल के बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया, ज्ञात हो कि राजीव वर्मा पप्पी भैया का निधन विगत वर्ष 22 दिसंबर 2020 को हो गया था, वे काफी मिलनसार एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता थे, तथा अंचल के प्रतिष्ठित सिविल कांट्रेक्टर एवम आर्किटेक्ट भी थे, एवं काफी सहज एवं सरल विचारधारा के व्यक्ति थे, स्व. राजीव वर्मा पप्पी भैया की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है, तथा कहा है कि राजीव वर्मा की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती तथा उनकी आज इस प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर हम उन्हें वंदन करते हैं