छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महादेव कटकवार का खरौद में आत्मीय स्वागत

शिवरीनारायण — विगत दिवस छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महादेव कटकवार का निर्वाचित होने के बाद शिवरीनारायण-खरौदनगर क्षेत्र में प्रथम आगमन हुआ। जहां कहरा, केवट समाज के लोगों ने कटकवार का भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम इन्होंने धार्मिक नगरी खरौद नगर स्थित लक्ष्मेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात नगर के कहरा समाज के प्रमुख लोगों ने कीर्तन के साथ महामाया मंदिर प्रांगण लाए जहां नगर वासियों ने इनका आतिशबाजी कर फूल माला और गुलाल से भव्य स्वागत किया गया। इनके साथ आए शिवरीनारायण नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य का भी आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात मां महामाया मंदिर प्रांगण में एक भव्य सभा का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर कहरा समाज के प्रमुखों व नागरिकों ने काफी हर्ष व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में महादेव कटकवार ने कहां कि केंवट, कहरा,ढीमर,मल्लाह,कहार,बिंद,भोई, नाविक आदि मछुआ समाज जातीय वर्ग में आपसी सहयोग एवं प्रेम से समाज के लोगों के प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन कर व संकीर्णता से अलग हटकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण पर बल दिया है,जिससे समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि मछुआ समाज की लंबित मांगे मछुआ समाज जाति वर्ग को आरक्षण और नई मछुआ पालन नीति में मछुआ से तात्पर्य मछुआ समाज के जातियों को स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए आपसी सहयोग, समन्वय और सामंजस्य कर रणनीति बनाई जाएगी और शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांगे पूरी कराने हेतु यदि शासन प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन आदि आंदोलनों की आवश्यकता होगी तो इस पर निश्चित ही अमल किया जाएगा।
डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य ने अपने संबोधन में कहा कि मछुआ समाज की लंबित इन 2 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए समाज के लोगों को एकजुटता दिखानी चाहिए और समाज के उच्च शीर्षस्थ नेतृत्व को अपने स्वार्थों को परे रखकर समाज हितार्थ कार्य करने का आग्रह करते हुए युवा व महिला शक्ति को भी समाज हित के कार्यों में आगे आने का अनुरोध किया है। उन्होंने शासन द्वारा मछुआ समाज जातीय वर्ग के हित को अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मत्स्य योजनाओं में एससी, एसटी तथा महिला वर्गों के लिए 60% आरक्षण और सामान्य वर्ग के लिए 40% आरक्षण किया जाना और मछुआ समाज जातीय वर्ग के लिए कुछ भी आरक्षण नहीं किया जाना समाज के लिए कुठाराघात है और मछुआ समाज जातीय वर्ग के लोगों को पारंपरिक व पैतृक व्यवसाय से हतोत्साहित करना है। उन्होंने समाज के युवा और महिला शक्ति को शिक्षा तथा रोजगार से संबंध में प्रोत्साहित कर समाज को आगे बढ़ाएं जाने पर बल दिया है।
लक्ष्मणेश्वर भूमि खरौद की इस महती सभा में कहरा समाज के गोपीलाल आदित्य ,लक्ष्मण आदित्य, तुलसी आदित्य,जवाहर आदित्य, रवि कटकवार ,गोपाल आदित्य आदि ने भी समाज के विकास में अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
किसी भी कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभा-मंच संचालन का काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इस माहती सभा का संचालन शंकरलाल आदित्य ने काफी बखूबी और प्रभावशाली ढंग से मंच का सफल संचालन किया है।जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा उपस्थित अतिथि व समाज प्रमुखों ने की है। इस महती कार्यक्रम के अंत में हरिराम आदित्य एवं झुमुक लाल आदित्य ने आत्मीय आभार प्रकट किया।
खरौद नगर की इस भक्ति सभा के समाप्ति के पश्चात छत्तीसगढ़ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव कटकवार अपने सहयोगी डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य के साथ छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक-धार्मिक नगरी व रामायण कालीन आदिवासी भीलनी माता शबरी की जन्मभूमि शिवरीनारायण रवाना हुए जहां भगवान चौबीस अवतार श्री राम मंदिर (केंवट समाज मंदिर)में पूजा अर्चन कर समाज प्रमुखों से आगे की रणनीति हेतु विचार विमर्श किए। इस अवसर पर डॉ. मनहरण लाल कैवर्त्य, गोपाल केवट उग्रेश्वर, जेठू राम कैवर्त्य आदि उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *