सक्ती-बाराद्वार नगर के मुक्ताराजा मैदान में सात दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच, समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जितेश शर्मा अन्नपूर्णा, विजय सूर्यवंशी उपाध्यक्ष नगर पंचायत विशिष्ट अतिथि यादराम यादव, दीपक ठाकुर के द्वारा किया गया। फाइनल मैच के विजेता बिर्रा इलेवन को अतिथियों के द्वारा इक्कीस हजार रुपए तथा ट्राॅफी तथा उप विजेता पेंडरीपाली को ग्यारह हजार रुपए तथा ट्राॅफी प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेश शर्मा ने कहा कि मुक्ताराजा के इस मैदान में हर वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा बहुत सुंदर ढंग से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस आयोजन हेतु सभी सदस्यों को तथा विजेता तथा उप विजेता सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं। विजय सूर्यवंशी ने कहा कि बाहर आये सभी टीमों का आयोजन समिति द्वारा विना भेदभाव और आपसी भाईचारे से हर वर्ष आयोजन को संपन्न कराया जाता हम सभी का सहयोग प्रतिवर्ष की भांति हमेशा रहेगा। समापन समारोह में जितेश शर्मा, विजय सूर्यवंशी, यादराम यादव, दीपक ठाकुर, तुषार सिंह सहित आयोजन समिति के पिताम्बर खांडे, नरेश सूर्यवंशी ,छोटे लाल सूर्यवंशी, राहुल खांडे,मुकेश बरेठ, रविन्द्र खांडे, शिवचरण बरेठ उपस्थित थे।