सीतापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के निर्देशन में शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पेटला में ‘ग्रामीण विकास एवं स्वच्छता के लिए युवा’ थीम पर शुरू हुआ। संस्था के प्राचार्य एवं संरक्षक शशिमा कुजूर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. रोहित बरगाह के निर्देशन में इस शिविर में 75 स्वयंसेवकों सहभागिता कर रहे हैं। ग्राम पंचायत पेटला के शासकीय प्राथमिक शाला में विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच रमेश बड़ा एवं उपसरपंच तिलक बेहरा के द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरपंच रमेश बड़ा ने स्वयंसेवकों के द्वारा किए जा रहे शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों को जागृत करने इस शिविर को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अपनी पंचायत को विशेष शिविर के लिए चयन करने पर संस्था को धन्यवाद दिया। उपसरपंच तिलक बेहरा ने स्वयं सेवकों को अनुशासन में रहकर पंचायत के विभिन्न वार्डो में लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने जागरूक करने का आह्वान किया। नरेंद्र छाबड़ा ने स्वयंसेवकों को रासेयो द्वारा व्यक्तित्व विकास और स्वयं के नेतृत्व क्षमता कैसे विकसित की जाती है इसके बारे में भी जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. रोहित बरगाह ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान अलग-अलग थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया। कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार बेक ने गोठान सहित जैविक खाद तैयार करने के बारे में जानकारी दी। विशेष शिविर में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षर भारत कार्यक्रम, रक्तदान, एड्स, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
लोगों में जागरुकता लाने रासेयो शिविर महत्वपूर्ण
शिविर के आयोजन में महाविद्यालय के सहयोगी शिक्षक के रूप में सरिता हासदा, उर्वशी भोय, एफआर भगत सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक के रूप में विनीता, वंदना, उदय, धमेर्द्र, अमर ज्योति, निलेश कुमार, विजय कुमार, प्रेम सागर, अरुणा प्रधान, प्रतिभा, मयंती, पूजा एक्का, नरेश, सुभाष, अंबिका, मंजेश सक्रिय हैं।