3 एवं 4 जनवरी को होने वाले अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरों से
अधिवेशन के पूर्व केंद्रीय मुख्यालय के प्रयासों से 50 नए ट्रस्टी बनाएं गए,101 ट्रुस्टियो का है लक्ष्य
सक्ती-अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के 3 एवं 4 जनवरी को भारत की राजधानी दिल्ली के ब्लू रेडिसन द्वारका में होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय सभा एवं कार्यकारिणी को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है, तथा सम्मेलन की दिल्ली एनसीआर प्रांतीय इकाई के आतिथ्य में होने वाले इस दो दिवसीय अधिवेशन को लेकर जहां बृहद रूप से तैयारियां चल रही हैं, तो वहीं इस अधिवेशन में उद्घाटन सत्र के लिए देश की सर्वोच्च संसद के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी 20 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल एवं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की राष्ट्रीय संयोजिका डॉक्टर सपना बंसल ने उनके निवास पर पहुंचकर निमंत्रण दिया, इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए उनका स्वागत किया गया जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने भी अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के इस आयोजन में आने का आश्वासन दिया, वहीं दिल्ली एनसीआर प्रांतीय इकाई द्वारा लायंस क्लब के पूर्व नेशनल प्रेसिडेंट नरेश अग्रवाल सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित अन्य विशिष्ट हस्तियों को भी दिल्ली अधिवेशन के लिए न्योता भेजा है, साथ ही दिल्ली एनसीआर प्रांतीय इकाई के सारे सदस्य अधिवेशन को लेकर सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के कुशल मार्गदर्शन में केंद्रीय टीम द्वारा विगत 2019 में कोलकाता में संपन्न अधिवेशन में लिए गए निर्णय के अनुसार 101 ट्रस्टी बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके अंतर्गत 20 दिसंबर तक 50 ट्रस्टी बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया है, तथा इस संबंध में अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा है
कि दिल्ली अधिवेशन के पूर्व कोलकाता अधिवेशन में लिए गए निर्णय अनुसार इस लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा तथा पूरी देश- दुनिया के अग्रवाल बंधुओं में सम्मेलन के ट्रुस्टटी बनने को लेकर भारी उत्साह है, तथा विधिवत ट्रुस्टि सदस्य की सदस्यता दिलाई जा रही है, वहीं दिल्ली अधिवेशन को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित सम्मेलन की शाखाओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है, तथा लगभग एक हजार की संख्या में दिल्ली के ब्लू रेडिसन में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सभा में लोग पहुंचेंगे वहीं अधिवेशन के दौरान जहां समाज के राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख विषयों को भी लाया जाएगा तो वहीं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा पूरी दुनिया में इसका विस्तार करने पर भी कार्ययोजना बनेगी ,सम्मेलन को लेकर जहां दिल्ली एनसीआर प्रांतीय इकाई के सदस्य नियमित रूप से इस अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे हैं तो वही अधिवेशन के लिए अग्रिम पंजीयन की भी व्यवस्था की गई है आतिथ्य शाखा ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि प्रथम आओ- प्रथम पाओ के आधार पर अपना अग्रिम पंजीयन करा ले, तथा दिल्ली के द्वारका स्थित ब्लू रेडिसन होटल में यह कार्यक्रम होना है