नई दिल्ली: कांग्रेस के MLA एवं कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार के विवादित बयान पर अब सियासी जगत के नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. एक के पश्चात् एक नेताओं के बयान का सिलसिला आरम्भ हो गया हैं. दरअसल, रमेश कुमार ने औरतों के साथ रेप को लेकर बहुत आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा, ‘जब रेप होना ही है, तो लेटो और मजे लो.’ उनके इस विवादित बयान की कई नेताओं ने निंदा की है.
वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘विधानसभा जो औरतों को संरक्षित करने का संकल्प लेती है उस धरा पर कांग्रेस नेता ने जो बयान दिया है वो शर्मनाक है. कांग्रेस का वो नेतृत्व जो यूपी में कहता है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं. तो पहले कांग्रेस इस नेता को अपनी पार्टी से निष्काषित करें.’
वही कांग्रेस खेमे से नेता मलिलकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘ऐसी अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. वो सीनियर नेताओं में से हैं. उन्होंने ऐसा क्यों बोला ये समझ नहीं आ रहा है. अब उन्हें इस त्रुटि का एहसास हुआ है तथा उन्होंने क्षमा मांगी है. मगर इस प्रकार की बातें कतई नहीं करनी चाहिए.’ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा, ‘एमएलए कुमार ने हंसते हुए कहा कि जब दुष्कर्म हो रहा हो, तो लेट के मजे लेने चाहिए! ऐसी घटिया और रेपिस्ट सोच वाले आदमी को कोई हक नही बनता कि वो विधानसभा में बैठे. मेरा आग्रह है कर्नाटक सरकार से इस आदमी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करो, विधानसभा से बर्खास्त करो और वीआईपी सिक्यूरिटी छीनो.’