-होटल सूर्या में ठहरे एक व्यक्ति कि कमरे में संदिग्ध अवस्था मिली लाश मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है

तिल्दा नेवरा, शहर के सूर्या होटल में ठहरे एक व्यक्ति की कमरे नम्बर 206 में लाश मिली है। होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बताया जाता है मृतक राजस्थान कोटा के महावीर आनन्दनगर का रहने वाला था। वह रिंगनी में निर्माणाधीन अपोलो संयंत्र में काम करता था।पिछले कुछ दिनों से होटल में ठहरा हुआ था। वही आपको बता दे कमरे में मेडिकल पर्चे के साथ दवाई और विदेशी मदिरा का खुली हुई बोतल डाइनिग टेबल पर था वही पुलिस जांच अधिकारी के द्वारा मृतक के कमरे से नोकिया कम्पनी का मोबाईल एवं डेल कम्पनी का लैपटॉप और बटुआ में नगद 200 रु कुछ कागजात को बरामद किया गया है ।
मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि कल रात को सुरेंदर सोलंकी के सीने में दर्द हुआ था तब उसने एक अस्पताल में जाकर इलाज करवाया था। और बुधवार को कम्पनी में कार्यरत और भी कर्मचारी लोग डियूटी जाने के लिए होटल पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किये जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो मैनेजर को बुलाकर दरवाजा खोला गया। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजा खुलवाया गया। अंदर सुरेंदर सोलंकी की उम्र 56 वर्ष की लाश बाथरुम पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने पंचनामा कर लाश का पोस्टमार्टम कर शव को गृह ग्राम महावीर आनन्दनगर कोटा राजस्थान भेज दिया गया है।



शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *