बिलासपुर। कोनी के देवभोग दुग्ध संयंत्र से दूध लेकर जा रहे ड्राइवर से मारपीट कर लूट का मामला सामने आया है। ड्राइवर की शिकायत पर रतनपुर पुलिस जुर्म दर्ज कर बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है। गतौरी में रहने वाले गणेश नेताम (25 वर्ष) ड्राइवर है। वे कोनी स्थित दुग्ध संयंत्र से दूध लेकर कोरबा में सप्लाई करते हैं। शुक्रवार की रात वे अपनी माजदा में दूध लेकर कोरबा जा रहे थे।
उनके पीछे एक अन्य वाहन भी था। माजदा सवार गणेश अपने साथी लक्ष्मी साहू के साथ करैहापारा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पल्सर और एक अन्य बाइक में सवार चार युवक वहां पहुंचे। युवकों ने माजदा के सामने अपनी बाइक अड़ा दी।
माजदा को रोककर युवकों ने गणेश और लक्ष्मी साहू के साथ मारपीट की। साथ ही उनका मोबाइल और नगदी रकम लूट लिया। लूट के बाद युवक रतनपुर की ओर भाग निकले। पीछे आ रहे वाहन को रोककर गणेश ने मदद मांगी। इसके बाद पीड़ितों ने रतनपुर थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस लूट का मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
बाइक नंबर फर्जी होने की आशंका
पीड़ित गणेश ने पुलिस को पल्सर और एक अन्य बाइक का नंबर दिया है। पुलिस नंबर के आधार पर लूटेरे युवकों की तलाश कर रही है। पुलिस को आशंका है कि दोनों बाइक में फर्जी नंबर लगे होंगे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं। इसके आधार पर संदेहियों की तलाश की जा रही है।