रायपुर। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा देश में तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रोन के मरीज मिले हैं। इसकी वजह से राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए हमारी पूरी तैयारी है।
राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह सोनाखान रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान ओमिक्रोन के खतरे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि ओमिक्रोन छत्तीसगढ़ आए ही ना। यदि वह आ भी जाए तो उससे निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।
बिरगांव नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के शराब को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। वैसे भी जिस बयान की बात हो रही है वह मैंने देखा-सुना नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एहतियात बरती जा रही है। एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।
स्थगित हुआ है किसान आंदोलन
दिल्ली में हुए किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आंदोलन केवल स्थगित हुआ है खत्म नहीं हुआ है। सरकार ने किसानों की कुछ शर्तें मान ली हैं। सरकार के वादों की प्रगति की नियमित समीक्षा करने की बात भी किसान ने कही है।