रायपुर, छत्तीसगढ़ में गोबर से बनी वस्तुओं का यूं तो देशभर में काफी मांग है और अब छत्तीसगढ़ के उत्पादों की डिमांड विदेशों में भी बढ़ रही है। इसी बीच वर्तमान में देशभर में चर्चा का विषय बना गोबर का चप्पल लोगों को खूब भा रहा है। पूर्ण प्राकृतिक तरीके से बनी गोबर की ये चप्पलें जहां पहनने में काफी आरामदायक है तो वहीं इसे पहनने से कई तरह की बीमारियां भी खत्म हो रही है।
गोबर से चप्पल बनाने वाले युवा उद्यमी, पशु पालक रितेश अग्रवाल से जब इस संबंध में चर्चा की तो कई रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई। TCP 24 से चर्चा करते हुए राजधानी रायपुर के गोकुल नगर स्थित गोठान के पशुपालक रितेश अग्रवाल ने कहा के वे प्लास्टिक उपयोग का विरोध करते रहे हैं। उनका कहना है की पूरी दुनिया में प्लास्टिक का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है. इससे पर्यावरण के साथ गौवंश को भारी नुकसान हो रहा है. जिसको देखते हुए गोबर की चप्पल का निर्माण किया जा रहा है.