बच्चों को ब्यावहारिक ज्ञान देने हेतु कराया गया “हाट बाजार का भ्रमण

सक्ती- जिला -जांजगीर चाम्पा,शैक्षणिक जिला सक्ति, के शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशन भांठा में दिनांक 07/08/21 नवाचारी शिक्षिका नीरा साहू व उनके स्टाफ कु केवरा बाई सूर्यवंशी,पुष्पलता कुर्रे द्वारा किया गया नवाचार बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान व दैनिक जीवन के समझ हेतु बच्चों को हाट बाजार का भ्रमण कराया गया साथ ही साथ बच्चों को ट्रैफिक की जानकारी भी दिया गया जो बच्चों को दैनिक जीवन मे हमेशा काम आने वाली बाते हैं इसी क्रम में बच्चों को ग्राम भ्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण योजना नरवा घुरवा, गरवा बारी से बच्चों को अवगत कराया गया एवम ग्राम भ्रमण के दौरान बच्चों को इन सभी जगहों को दिखाया,बच्चों में बड़ा उत्साह देखा गया व बच्चे बड़े ततपरता से आनन्दमयी माहौल से हाट बाजार का घूम घूम कर आनन्द लिए व वस्तुओ के रेट भाव से अवगत हुए तथा घूम घूम कर वस्तुओ के भाव व उनके दैनिक जीवन मे उपयोग के बारे में समझ अर्जित की ,इसी क्रम में बच्चों को नरवा घुरवा गरवा, बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी के बारे में बच्चों को दिखाकर कर समझाया गया। बच्चों ने नरवा ,गरवा, घुरवा ,बारी को नियत जगहों पर समीप से देखकर बहुत खुश हुए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *