9 दिसंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया दिव्या को सम्मान
चंद्रपुर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा है दिव्या, शक्ति के युवा समाजसेवी प्रकाश अग्रवाल की मेधावी सुपुत्री है दिव्या
सक्ती-सत्र 2021 सीएससी ओलंपियाड की प्रतियोगी परीक्षा में जांजगीर-चांपा जिले से सर्वोदय पब्लिक स्कूल चंद्रपुर में अध्ययनरत सक्ती की मेधावी छात्रा कुमारी दिव्या अग्रवाल ने कक्षा ग्यारहवीं से इंग्लिश विषय मे पूरे देश में द्वितीय स्थान हासिल कर अपने माता-पिता स्कूल व जिले का नाम गौरवान्वित किया है, इस अवसर पर 09 दिसम्बर को राजधानी रायपुर के होटल सॉलिटेयर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्या अग्रवाल को पुरस्कार स्वरूप टैब एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया,ज्ञात हो कि दिव्या अग्रवाल सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रकाशचंद अग्रवाल की सुपुत्री है, दिव्या की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है