दुर्ग। बुधवार को जिले में कोरोना के नौ नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। जबकि एक मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटा है। इधर कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा छूटे हितग्राहियों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाने कहा जा रहा है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में 1319 की कोरोना जांच की गई। जिसमें नौ नए संक्रमित मरीज मिले है।
वहीं एम्स रायपुर में उपचार के लिए भर्ती कोरोना संक्रमित एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लोगों को मास्क पहनकर घर से बाहर निकलना चाहिए। भीड़ भरे स्थानों में जाने से बचना चाहिए।
रिपोर्ट निगेटिव आने पर मिली राहत
जिले में पिछले दिनों विदेश से 208 लोग लौटे हैं। विदेश से लौटे लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही इनकी कोरोना जांच भी कराई जा रही है। सीएमएचओ डा.गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि विदेश से लौटने वालों में जिन 11 लोगों की पिछले दिनों कोरोना जांच कराई गई थी उनकी रिपोर्ट मिल गई है।
सी एम एच ओ ने बताया कि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि विेदेश से लौटने वाले लोगों में कुछ लोगों का बुधवार को भी कोरोना जांच कराया गया है।