छत्तीसगढ़, कल तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 13 लोगों की मृत्यु हो गयी जिसमे CDS जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे. इस घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गयी. इस हादसे से पूरा देश ग़मगीन हो उठा है. देश के सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की है. इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा – “बेहद मुश्किल और दुखद समय! हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत जी सहित सहयात्री के रूप में सवार हमारी सेना के जवान, उनकी धर्मपत्नी, पायलट एवं अन्य सहायकों के निधन की सूचना हम सबके लिए दुखद है। इस समय पूरा देश गमगीन है। इस कठिन समय में हम सब एक दूसरे का संबल बनें। ॐ शांति: