सक्ती-शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप, नंदकिशोर नवरंगे के निर्देशन में बच्चों को शासकीय हाईस्कूल सकरेली बा का शैक्षिक भ्रमण कराया गया,जिसमें कक्षा तीसरी कक्षा चौथी कक्षा पांचवी के बच्चों ने हाईस्कूल का भ्रमण किया और प्रत्यक्ष रूप से स्मार्ट साला स्मार्ट बोर्ड ई लाइब्रेरी के बारे में जाना तथा बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता संबंधी शॉर्ट फिल्म दिखाया गया बच्चों ने बड़े रोचकता के साथ फिल्म का आनंद लिया। शासकीय हाईस्कूल सकरेली बा के शिक्षकों द्वारा बच्चों को अपने विद्यालय प्रांगण में उगाए जाने वाले पौधों के साथ-साथ स्मार्ट साला के बारे में विस्तार से बताया गया और शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा वृक्षों का महत्व जड़, जड़ के प्रकार, जड़ों को पहचानना पत्ती में नाड़ी विन्यास बताया और पपीता के डाल से बाजा निर्माण कला को सिखाया गया,इस कार्य में शिक्षक नंदकिशोर नवरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप लता राठौर एके नावलेकर सुरेश श्रीवास अजय सूर्यवंशी के साथ-साथ शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा सक रेली बा के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
