सक्ती- 8 दिसम्बर को शा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला परसदाखुर्द में बाल वाटिका व मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण रैना जमील आईएएस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत कब-बुलबुल के बच्चों के आकर्षक बैंड के साथ प्रारम्भ हुआ उसके पश्चात छोटे बच्चों द्वारा वाद्ययंत्रों से सरस्वती मंत्र व वंदना की प्रस्तुति सुनीता सिदार के निर्देशन में की गई।तत्पश्चात मैडम जी द्वारा प्रोजेक्टर कक्ष,बाल विकास कक्ष टीएलएम कक्ष,व रंगोली चित्रकला व क्राफ्ट वर्क का गहन अवलोकन किया व बच्चों से अनेक प्रश्न पूछे गए ,उनके द्वारा शाला बाल वाटिका में फिश टेल पाम का पौधा भी लगाया गया।उनके द्वारा प्राथमिक स्तर पर किये जा रहे इस तरह के प्रयास पर आश्चर्य प्रकट करते हुए शाला के बच्चों शिक्षकों व पालक समुदाय के प्रयासों की तारीफ की गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पिछले 5 वर्षों की शालेय उपलब्धि का प्रतिवेदन शिक्षक पुष्पेन्द्र कौशिक के द्वारा प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलिमा बड़गे ABEO, अनीता साहू सरपंच, सत्य प्रकाश महंत अध्यक्ष हाई स्कूल,रामेश्वर बरेठ अध्यक्ष मिडिल स्कूल, राजकुमार पटेल अध्यक्ष प्राथमिक शाला, अनील साहू अधिवक्ता, शैल पांडे भोज राम पटेल प्रधान पाठक, आश मणि सिदार प्रधान पाठक, नरेन्द्र वैष्णव,अन्नपूर्णा साहू, सुरेश वैभव, श्याम सिदार,दुलार सिंग सिदार,बृज मोहन पटेल सुनीता सिदार, सुरजीत सिंह पैकरा एवम ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन ओम प्रकाश जायसवाल व पुष्पेन्द्र कौशिक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
