सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक जारी, केंद्र पर जमकर साधा निशाना, कहा -“सारी समस्याओं की जड़ मोदी सरकार”

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्षा सोनिया गांधी  ने आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया।  इसमें कांग्रेस पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों (Member Of Parliament) ने हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान मृतक किसानों को मुआवजा नहीं देने के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा। संसद के सेंट्रल हॉल में आज यह बैठक हुई. बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा- “आइए उन 700 किसानों का सम्मान करें जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। मोदी सरकार किसानों और आम लोगों के प्रति असंवेदनशील है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से हर परिवार का मासिक बजट बढ़ता जा रहा है। बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने आगे कहा कि हम सीमा मुद्दों पर संसद में पूर्ण चर्चा की मांग करते हैं। वहीं 12 सांसदों के निलंबन पर गांधी ने कहा कि यह अस्वीकार्य है। हम निलंबित सांसदों के साथ खड़े हैं।”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *