समंदर के बीच अचानक बिगड़ा इस मशहूर अदाकारा का बैलेंस! हुआ खतरनाक हादसा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की बेहतरीन फिल्म ‘क्वीन’ से दर्शकों का ध्यान खींचने वाली अभिनेत्री लीजा हेडन आज भी सोशल मीडिया पर यूजर्स की पसंदीदा सूची में शुमार हैं। बॉलीवुड की चंद मूवीज में अपने हुनर का जलवा बिखरने वाली लीजा हेडन इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छे से गुजार रही हैं। उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
लीजा हेडन ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर साझा किया है। वह बहुत जबरदस्त अंदाज में ऊंची-ऊंची लहरों के बीच वेब बोर्ड पर सर्फिंग करती हुईं दिखाई दे रही हैं। उनका स्टाइल इतना परफेक्ट है कि वह बगैर डरे हर लहर से लड़ने के लिए तैयार नजर आ रही हैं। मगर इसी बीच एक लहर में उनका नियत्रंण बिगड़ जाता है तथा वह सीधी समंदर में डूबती दिखाई देती हैं।

वही लीजा हेडन ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘360 की पहली कोशिश, मगर सॉलिड 180 हो गया।’ दरअसल लीजा बोर्ड पर ही पूरा घूमने का अभ्यास कर रही थीं तथा वह इसे करते हुए गिर गईं तो उन्होंने इस कोशिश की नाकामी को मजाकिया अंदाज में साझा किया है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लीजा हेडन को समंदर में करतब करते देखा गया हो। आए दिन लीजा हेडन समंदर के पानी में खेलती दिखाई देती हैं। लीजा अपने बच्चों के साथ आए दिन बीच पर धूप सेंकते हुए फोटोज साझा करती हैं। इसलिए उनके प्रशंसक उन्हें वॉटर बेबी बुलाते हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *