किरन्दुल- दंतेवाड़ा के अंतिम छोर पर स्थित मुलेर गांव पहुंचकर स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं ने स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से कोविड टीकाकरण,बच्चों का टीकाकरण, मलेरिया की जांच,कुपोषित बच्चों की पहचान की गई।
मुलेर पहुंच विहीन क्षेत्र में पहली बार जिला स्तर से अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित हुए पहुंच विहीन इस गांव में जाने पर गांव के स्वास्थ्य स्थिति का अवलोकन किया गया आगामी प्रत्येक माह इस गांव की स्वास्थ्य की बेहतर स्थिति के लिए सतत निगरानी की जावेगी।इस शिविर में 304 ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाया गया। बता दें दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक का अंतिम गांव है मुलेर जहां पहुंचने हेतु सुकमा जिले के बड़े चट्टी हो कर 100 किलोमीटर का सफर तय कर दंतेवाड़ा से स्वास्थ्य विभाग टीम मुलेर पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर मे डीपीएम संदीप ताम्रकार,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश ध्रुव,बीएमओ डॉ शुभामित दलाल,जिला सलाहकार डॉ गीतु, प्रभारी मीडिया अधिकारी अंकित सिंह,बीपीएम सगाराम सिन्हा,बीईटीओ मालती, डॉ अक्षय तिवारी यूनिसेफ जिला सलाहकार सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।