मुंबई। महाराष्ट्र की महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालना तय हो गया है। शनिवार की शाम 5 बजे उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। सुनेत्रा पवार राज्य की पहली उपमुख्यमंत्री होगी। इससे पहले दोपहर में एनसीपी (एपी) के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि शनिवार को विधानमंडल के सभी सदस्यों (विधानसभा और विधान परिषद) की बैठक बुलाई है। इसमें विधायक दल के नेता के पद पर चर्चा की जाएगी। कई नेताओं का मानना है कि यह जिम्मेदारी सुनेत्रा पवार को दी जानी चाहिए।
इसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं लगता। अंतिम फैसला विधायक दल की बैठक में होगा। कैबिनेट मंत्री भुजबल ने आगे कहा कि दादा के जाने के बाद उपमुख्यमंत्री का पद खाली है और इसे सुनेत्रा पवार के जरिए भरा जा सकता है, इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है। यदि बैठक में सर्वसम्मति बनी तो उसी दिन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाने की संभावना है।
भुजबल ने बताया कि इस मुद्दे पर हुई बैठकों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे और वे स्वयं शामिल थे। बैठक में यह तय किया गया है कि विधायक दल के नेता के रूप में सुनेत्रा पवार के नाम पर आगे बढ़ा जाए। हालांकि, दुख और शोक की स्थिति तथा कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण अभी औपचारिक पत्र जारी नहीं हुआ है। इस प्रक्रिया पर स्वयं सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल नजर बनाए हुए हैं।