चलती ट्रेन में वारदात, चोर पकड़ा गया

कोरबा. रेलवे स्टेशन कोरबा से सवार हुए यात्री का बैग चोरी कर भाग रहे चोर को सहयात्रियों ने धर दबोचा. जिसे रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया गया. बताया जा रहा है बरमपुर निवासी विवेक कुमार पटेल लिंक एक्सप्रेस से जा रहा था. बिलासपुर से आगे बिल्हा स्टेशन के करीब ट्रेन पहुंचने पर एक व्यक्ति विवेक का बैग छिनकर भागने लगा. जब तक वह भागकर ट्रेन से उतर पाता अन्य सहयात्रियों ने उसे धर दबोचा. तत्काल इसकी सूचना टीटी को सूचित कर जीआरपीएफ को दी गई. ट्रेन में यात्रा कर रहे रामपुर निवासी रमेश वर्मा ने बताया कि भाठापारा रेलवे स्टेशन में उसे आरपीएफ को सौंप दिया गया. विवेक ने बताया कि उसके बैग में लैपटॉप था. काफी देर तक ट्रेन में घटना के बाद गहमागहमी की स्थिति बनी रही.

यह भी पढ़े

रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नहरपाली फाटक के पास तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर ने रेलवे फाटक के लीवर क्रासिंग में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लीवर क्रासिंग पूरी तरह टूट गई है. हादसे के बाद ट्रेलर रेलवे ट्रैक के ठीक बीचों-बीच फंस गया, जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया है. यह घटना आज दिनांक 31 जनवरी 2026 की रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल आरपीएफ को सूचना दी, वहीं ट्रेलर का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है. फिलहाल रेलवे ट्रैक पर फंसे ट्रेलर को हटाने के लिए बड़े अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही रेस्क्यू कार्य शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है. स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर बनी हुई है.

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *