रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में फिर बदलाव हुआ है। मौसम में हुए बदलाव के चलते प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। शुक्रवार से एक बार फिर लोग ठंड का सामना करने को मजबूर हो गए हैं। राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर सुबह-सुबह कोहरा छाने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और बड़ा अपडेट दिया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी हिस्से और खासकर सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। वहीं राजधानी रायपुर सहित मैदानी इलाकों में फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इसके चलते उत्तर छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है और सुबह-शाम ठंड का असर तेज रहेगा। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रायपुर, बस्तर संभाग और बिलासपुर में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई है। इन सभी इलाकों में फ़िलहाल मौसम का मिजाज वैसा ही रहेगा, जैसा अभी ये है।