रायपुर। राजधानी रायपुर में आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए संभावित गहन पेयजल संकट से निपटने के लिए रायपुर नगर पालिक निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज नगर निगम कार्यालय में महापौर मीनल चौबे ने रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के जोन क्रमांक 4, 5, 6 और 10 के सभी वार्डों के पार्षदों के साथ नगर निगम अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। बैठक में गर्मी के दौरान पेयजल संकट की समस्या से निपटने के लिए तत्काल प्रशासनिक तैयारियां प्रारम्भ करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए
महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम एवं रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों में पार्षदों के सुझाव और अनुशंसा के आधार पर व्यावहारिक रूप से आवश्यकतानुसार पाइपलाइन बिछाने के प्रस्ताव प्राथमिकता से तैयार किए जाएं और उन्हें शीघ्र स्वीकृति देकर कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में हर वर्ष गर्मी के दौरान गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न होता है, वहां स्थायी समाधान के लिए पाइपलाइन विस्तार, वैकल्पिक जल स्रोत और वितरण व्यवस्था को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।
महापौर ने बैठक में कहा कि गर्मी शुरू होने से पहले यदि ठोस और समयबद्ध तैयारी कर ली जाए तो नागरिकों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करें और संकटग्रस्त क्षेत्रों की सूची तैयार कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने पार्षदों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्डों में संभावित पेयजल समस्याओं की जानकारी समय रहते निगम को उपलब्ध कराएं, ताकि जनहित में आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गर्मी के दौरान आवश्यकता पड़ने पर टैंकरों की व्यवस्था, अतिरिक्त बोर खनन, पंपों की मरम्मत और जल आपूर्ति समय-सारिणी की नियमित समीक्षा की जाएगी। महापौर ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को सुगम और सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर निगम के एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, अमर गिदवानी, सरिता आकाश दुबे, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, जोन 6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, जोन 10 अध्यक्ष सचिन बी. मेघानी सहित अनेक पार्षद उपस्थित रहे।
इनमें पार्षद ममता सोनू तिवारी, दुर्गा यादराम साहू, स्वप्निल मिश्रा, अजय साहू, रवि सोनकर, प्रमोद कुमार साहू प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा बैठक में अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, इमरान खान, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा तथा अन्य संबंधित अभियंता और अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे तय कार्ययोजना के अनुसार तत्काल कार्य प्रारम्भ करें, ताकि गर्मी के मौसम में रायपुर शहर के नागरिकों को किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े।