दुर्ग। जिले में सूदखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुम्हारी थाना पुलिस ने कर्जा एक्ट के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 प्रतिशत की दर से ब्याज लेकर अवैध रूप से रकम वसूलने और धमकी देकर वसूली का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय सूदखोरों में हड़कंप मच गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया श्रीमती सुमन टंडन, उम्र 45 वर्ष, निवासी कुम्हारी जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) ने थाना कुम्हारी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी सचिन द्विवेदी, उम्र 23 वर्ष, निवासी वर्मा किराना स्टोर के सामने कुम्हारी द्वारा उनके पुत्र लक्ष्य टंडन को समय-समय पर थोड़ी-थोड़ी रकम उधार दी गई। इस तरह कुल 2 लाख 55 हजार रुपये की उधारी दी गई थी।
प्रार्थिया के अनुसार, आरोपी ने उक्त रकम पर 15 प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर लगाकर दबावपूर्वक वसूली शुरू कर दी। वसूली के दौरान फोन-पे के माध्यम से खाते से 3,01,166 रुपये और नगद 93,650 रुपये, इस प्रकार कुल 3,94,816 रुपये की वसूली की जा चुकी है। इसके बावजूद आरोपी द्वारा मूलधन और ब्याज के नाम पर लगातार और रकम की मांग की जा रही थी। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि आरोपी द्वारा ब्याज की राशि को मूलधन में जोड़कर जान से मारने की धमकी दी गई और भय का माहौल बनाकर अवैध रूप से रकम प्राप्त की गई। जब और पैसे देने में असमर्थता जताई गई तो आरोपी द्वारा उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और अवैध वसूली का प्रयास जारी था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कुम्हारी पुलिस ने अपराध क्रमांक 39/2026 के तहत धारा 308(2), 308(4), 351(3) बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 04 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी सचिन द्विवेदी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सचिन द्विवेदी, उम्र 23 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुम्हारी, जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में सूदखोरी के मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है और आम नागरिकों को डराने-धमकाने वाले सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से ब्याज पर रकम देकर वसूली करता है या धमकी देता है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जिले में सूदखोरी मुक्त वातावरण बनाने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।