रायपुर। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार तथा DCP (WEST) संदीप कुमार पटेल के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राहुल देव शर्मा और ACP देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में 29.01.2026 को पश्चिम रायपुर के थाना आमानाका क्षेत्रों में सघन चेकिंग कार्यवाही के दौरान प्रमुख कार्यवाहियां की गई है, कुकुरबेडा ओवर ब्रिज के नीचे देवार पारा मे बोदु देवार एवं उसका साथी बलवंत देवार अवैध रूप से शराब बिक्री कर धन अर्जित कर रहे है कि सुचना पर मौके पर जाकर घेराबंदीकर रेड कार्यवाही कर बोदु देवार व बलवंत देवार दोनो के कब्जे से अग्रेंजी शराब 11 नग गोवा एंव 49 नग देशी मशाला शोले शराब प्रत्येक पौवा 180 एमएल कुल पौवा 60 नग को विधीवत जब्त किया गया।