भिलाईनगर। चंद्रनगर मे पेट्रोल पंप के मामले में भारी विरोध पर तहसीलदार ने स्थगन आदेश जारी किया है एवं अगली पेशी 9 फरवरी को जारी की गई है.विदित हो कि चंद्र नगर कोहका में अग्रसेन आईटीआई के सामने कॉलोनी वासियों को गुमराह कर चारों तरफ मिट्टी के बड़े-बड़े टीले बनाकर कॉलोनीवासियों को कहा गया था कि यहां काम्पलेक्स बनाया जा रहा है. मगर जब 20 फीट की सड़क को कब्जा कर सकरी कर दिया गया एवं कॉलोनी के लोग गिरने लगे घायल होने लगे आपत्ति करने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया. तब कॉलोनी के लोगों ने देखा कि यहां पर कॉलोनीवासियों को गुमराह कर पेट्रोल पंप का निर्माण भी किया जा रहा है.
सरकार के नियम के अनुसार 30 मीटर परिधि में कोई भी स्कूल कॉलेज नहीं होने चाहिए आवासीय नहीं होना चाहिए. किॉलोनी की सैकड़ों महिलाओं ने सांसद विजय बघेल, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, कलेक्टर दुर्ग, नगर निगम आयुक्त को अवगत कराया. पार्षद अभिषेक मिश्रा ने भी कॉलोनी वासियों की बैठक में इसे किसी भी हाल में ना खोलने देने का आश्वासन दिया.चंद्र नगर विकास समिति के शारदा गुप्ता ने कहा पेट्रोल पंप के लिए पर्याप्त मात्रा में यहां जगह उपलब्ध नहीं है रोड चौड़ाई होने पर पेट्रोल पंप संचालक में बहुत दिक्कत होगी. किस आधार पर पेट्रोल पंप का परमिशन जारी किया गया है.
यह जांच का विषय है. इस पर हाईकोर्ट में भी याचिका लगा दी गई है. बैठक मे प्रमुख रूप से चंद्रनगर विकास समिति के संयोजक शारदा गुप्ता, सुगंधी सोनी, संतोष सोनी, निर्मल भारती, रेखा ब्रम्हे, बसंत शुक्ला, बसंत भारती, बीजे आनंद, दिनेश विश्वकर्मा, राजकुमार ब्रम्हे, प्रशांत पासवान, सत्यप्रकाश आयर्य, संजय भारती, राणे सुनीता राणे, प्रमिला बोरकर, मीना सिंह, गीता चौधरी, नीलम भारती, पुष्पा देवांगन, शिवकुमारी प्रजापति उपस्थित थे.