घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मांडल इलाके की कोठारी पुलिया पर कम दृश्यता के चलते हुए सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ ही मीटर आगे तक देख पाना मुश्किल हो रहा था।

इसी दौरान एक वाहन के अचानक रुकने के बाद पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से भिड़ते चले गए और देखते ही देखते यह हादसा कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद कोठारी पुलिया और आसपास के इलाके में करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और वाहनों को निकालने की व्यवस्था की। क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर यातायात को बाहाल किया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *