रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आज चेंबर टीम ने रायपुर प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियो का सम्मान सादगी पूर्ण किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी ,उपाध्यक्ष दिलीप साहू ,कोषाध्यक्ष दिनेश यदु, संयुक्त सचिव सुश्री निवेदिता साहू व भूषण जांगड़े का सम्मान अध्यक्ष सतीश थौरानी व चैंबर पदाधिकारियो ने स्मृति चिन्ह शाल ,श्रीफल के साथ किया। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश शर्मा , राम अवतार तिवारी के साथ ही श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत शर्मा का भी सम्मान स्मृति चिन्ह शाल से किया गया । यह पहला अवसर है जब चैंबर ने प्रेस क्लब की टीम का सम्मान करने के साथ ही संवाद की नई परंपरा शुरू की। इस अवसर पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने पत्रकारों से रायपुर शहर को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने के लिए सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था पर कलम चलाने का आग्रह किया तो पत्रकार साथियों ने भी इस सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए इस कार्य में पूरी भागीदारी निभाई का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा के साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी , राधा किशन सुंदरानी के साथ ही रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी , महिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की अध्यक्ष डॉक्टर इला गुप्ता ,चेंबर उपाध्यक्ष व कार्यालय प्रभारी दिलीप इस रानी,उपाध्यक्ष राम प्रजापति संरक्षक हरचरण सिंह साहनी के साथ ही मंत्री जतिन नचरानी के अलावा पत्रकार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पिछले 29 वर्षों से प्रकाशित होली बुलेटिन नॉनसेंस टाइम्स को इस बार प्रेस क्लब के मंच से विमोचित करने और होली की पुरानी परंपरा को फिर से चालू करने के बात अध्यक्ष मोहन तिवारी ने की। पत्रकारों के साथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का यह संवाद भारतीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक स्मरणीय कार्यक्रम में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शशांक खरे,सुश्री निशा द्विवेदी , पंकज ठाकुर मोहम्मद रजा, सुश्री रिचा सहाय, आशीष मिश्रा धनेश्वर साहू, संजीव दुबे,डिजिटल मीडिया से आशीष जैन, मनोज पारख, सुश्री तनिष्का ठाकुर, आर्य प्रकाश, सुश्री सितारा शेख, हर्ष जैन के अलावा तपेश जैन भी उपस्थित थे।
