रायपुर : FD भुगतान का झांसा देकर 9 लाख 50 हजार की ठगी

रायपुर। 98 लाख मिलने का झांसा देकर ठग ने एकाउंट में जमा 9.60 लाख रुपए वसूल लिए। मुजगहन पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है। मिली जानकारी अनुसार बगद‌ई वाटिका कांदुल निवासी परमजीत सिंह चड्ढा 55 वर्ष ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। परमजीत को 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे काल आया। फ़ोन नंबर 8826982241और 7668121478 के कालर ने परमजीत को उसकी एफडी मेच्योर होने की जानकारी दी। और भुगतान ले लेने कहा।

अज्ञात ने कहा कि उन्हें 9864000 रूपए मिलने की भी जानकारी दी। इस पर परमजीत विथड्रावल के लिए तैयार हो गया। अज्ञात ने प्रोसेसिंग के नाम पर एफडी के नकली पेपर तैयार कर आनलाइन भेजा और अपने बताए खाते में 9.60 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। परमजीत को तीन दिन बाद इस झांसे की भनक लगी तो उसने कल रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 318-4 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *