राजनांदगांव। लंबे समय से प्रेम-प्रसंग को वैवाहिक जीवन में बदलने के लिए दबाव बना रही प्रेमिका की उसकी प्रेमी ने हत्या कर दी। हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली। घटना खैरागढ़ जिले के हरडुवा क्षेत्र की है। आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 26 जनवरी की दोपहर की है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के दिन जब लोग गणतंत्र दिवस पर्व पर देशभक्ति कार्यक्रमों में व्यस्त थे। उसी समय खैरागढ़ पुलिस को हरडुवा बांध में पानी में एक युवती की लाश तैरते की सूचना मिली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवती के सिर पर चोट के कई निशान थे, वहीं लाश दुपट्टे के सहारे एक बड़े पत्थर में बंधी हुई स्थिति में मिली। पुलिस ने युवती की हत्या होने की आशंका के आधार पर जांच शुरू की। मौके पर पुलिस को युवती का आधार कार्ड और अन्य मेडिकल संबंधी पर्चे मिले। पुलिस को युवती की शिनाख्ती में उक्त दस्तावेज से सहायता मिली और इसके बाद युवती की पहचान नए रामनगर निवासी 21 वर्षीय रूपा साहू के रूप में हुई।
पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित किया और मामले की छानबीन करना शुरू किया। शुरूआती जांच में पता चला कि युवती का हरडुवा के रहने वाले आनंद वर्मा से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग था। इससे पहले वह गांव में अपने प्रेमी से मिलने के लिए कई बार आ चुकी थी। युवती अपने प्रेमी से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। इससे बचने के लिए आरोपी आनंद वर्मा ने युवती की जघन्य हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को मृतिका के दुपट्टे की एक मदद से एक पत्थर में बांधकर पानी में फेंक दिया। पानी में लाश खुद-ब-खुद बाहर आ गई। इससे यह मामला सामने आया।
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी आनंद वर्मा और मृतिका के साथ प्रेम संबंध था। चार महीने पहले भी वह विवाह का दबाव बनाने के लिए पे्रमी के घर पहुंची थी, तब भी परिवार के समक्ष प्रेमी-प्रेमिका में काफी विवाद हुआ था, तब आरोपी ने मृतिका को मारपीट कर भगा दिया था। इसके बाद से लगातार दोनों में तनाव था। बताया जा रहा है कि 25 जनवरी को मृतिका आनंद वर्मा से मिलने पहुंची थी। इसके बाद दोनों हरडुवा बांध की ओर गए। वहां आरोपी ने मृतिका के सिर पर पत्थर से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।