वेस्ट मटेरियल के दुर्गंध से ग्रामीण परेशान, SDM ने सीमेंट संयंत्रों को दी अंतिम चेतावनी

सुहेला। अंचल के ग्रामीण पिछले कुछ माह से ट्रकों में भरकर ले जाने वाले भयंकर बदबूदार वेस्ट मटेरियल से परेशान हैं। ट्रक चालक अत्यंत इस वेस्ट मटेरियल को अंचल में स्थापित विभिन्न सीमेंट संयंत्रों में खपाने के लिए ओवरलोड भर कर बिना ढके वक्त बेवक्त गांव के रास्ते से गुजरते हैं और ओवरलोड मटेरियल पेड़ों व विद्युत तारों से टकराने तथा गड्ढों में हिचकोले खाने से जगह-जगह गिर जाता है जिसका दुर्गंध असहनीय होता है।

सोमवार को स्थानीय तिगड्डा चौक के ध्वजारोहण के समय ओवरलोड और बिना ढंके जगह-जगह दुर्गंध कचरों को गिराते हुए आ रहे नागपुर से आ रहे दो ट्रकों को रोककर युवकों ने पुलिस के हवाले किया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति अध्यक्ष के प्रभारी युगल किशोर वर्मा, गैंदू साहू, महादेव प्रजापति आदि युवकों ने कहा कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक गिरे हुए इन कचरों की बदबू से सड़क किनारे रहने और और राहगीरों की परेशानी बढ़ जाती है।

वहीं इन वेस्ट मटेरियल को खाने से हमें गोमाता एवं पालतू मवेश बीमार हो रहे हैं जिनमें से कई की मौत भी हो जाती है। बिटकुली सरपंच दिनेश चवरे ने बताया कि पहली रात को कचरा डंप करने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कई रात 11-12 बजे तक निगरानी की। परंतु वाहन चालक पकड़ में नहीं आ पाए। लोगों ने प्रशासन से डंप किए गए कचरे तत्काल को हटाने और भविष्य में अंडरलोड और ठीक से ढंके हुए वाहनों को चलने देने की मांग की है। सिमगा एसडीएम अतुल शेटे ने बताया कि लोगों की शिकायत पर तहसीलदार को पंचनामा के लिए घटना स्थल भेजा था। उन्हें थाना में रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश भी दिया था। कचरा डालने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *