जैसा कि विदित है बचेली मै हमेशा जनसेवक भूमिका मैं सदैव कार्य करने वाले फिरोज़ नवाब को खबर लगी कि गामावाड़ा स्कूल के जामपरा स्कूल के लगभग 80 प्रतिशत छात्र छात्रा खाली पैर ही स्कूल आते है तो उन्होंने प्रण किया कि इन ग्रामीण बच्चों के लिए कुछ करना होगा और इसी तारतम्य में इन्होंने जनसहयोग लिया जिसमें विशेष रूप से सेवानिवृत्त शिक्षिका एलिजाबेथ लाल , पी एल कलिहारी, देवेंद्र प्रताप,जनाब शराफत हुसैन, सुनील शार्दुल, मोहित तोमर, गौरव शर्मा का सहयोग मिला और इस बेहतरीन सेवा कार्य के लिए जगदलपुर के हाजी वसीम साहब ने भी विशेष सहयोग दिया और उन्होंने वादा किया है कि इस तरह के कार्य को सभी को आगे बढ़ कर करना चाहिए क्योंकि इससे बड़ा खिदमत ए खल्क का काम दूसरा हो नहीं सकता और जैसा कि विदित है इससे पहले भी पूर्व पार्षद फिरोज़ नवाब ने अपनी पुत्री आरज़ू के जन्मदिन में भी डी एन के स्कूल पूरे छात्रों को अपने तरफ से स्कूल जूता है पहनाया था और इस कार्य के लिए बचेली वासियों से काफी सराहना मिली थी
इस तरह से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फिरोज़ नवाब ने अपनी पत्नी शबाना परवीन के साथ स्वयं की कार में स्कूल के बच्चों के लिए जूता मोजा के साथ सभी बच्चों को भारतीय ध्वज देकर गणतंत दिवस की महत्व भी बताया और सबसे विशेष यह था कि इस जूता मोजा वितरण कार्य मै ग़मावड़ा का सरपंच सुनील भास्कर भी उपस्थित रहे और जामपारा स्कूल की प्रधान अध्यापक नूरजहां बानो, शिक्षक बी प्रदीप कुमार, आरती भास्कर, संगीता बघेल,सुश्री संगीता नेेताम
दीपिका कुंजाम,और राजो भास्कर शाहीन पम्मी भी उपस्थित थे.
