बहुत जल्द पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी : CM विष्णुदेव साय

रायपुर। रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली को लेकर प्रदेश में चर्चा तेज है। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था ठीक करना चाहते हैं। इंतजार करिए, बहुत जल्द पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो रही है।

राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था के संचालन को लेकर यह एक निर्णायक प्रशासनिक बदलाव माना जा रहा है। 23 जनवरी से रायपुर जिले में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम औपचारिक रूप से लागू किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार आज शाम तक इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए जाने की प्रबल संभावना है। हालांकि अंतिम क्षणों में परिस्थितियों ने करवट बदली तो सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा का नाम भी विकल्प के तौर पर सामने आ सकता है। कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर शासन-प्रशासन के गलियारों में गहन मंथन जारी है और अंतिम मुहर अधिसूचना के साथ लग सकती है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *