रायपुर। एक्टर मनोज जोशी रायपुर साहित्य उत्सव में अनसुने किस्से सुनाएंगे। बीजेपी नेत्री मोना सेन ने मुलाकात की और बताया, आज रायपुर में पद्मश्री एवं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित, सशक्त अभिनय के पर्याय श्री मनोज जोशी जी से सौजन्य भेंट हुई। वे रायपुर साहित्य उत्सव में अपनी प्रेरक और बेमिसाल अभिनय यात्रा के अनसुने किस्से साझा करेंगे। रंगमंच की गहन साधना से लेकर सिनेमा की उजली दुनिया तक फैले इस विलक्षण सफर से वो सभी को रूबरू कराएंगे।