रायपुर। पखांजूर से रायपुर जा रही बस में बड़ा हादसा हुआ. भानुप्रतापपुर क्षेत्र में महिला यात्री चलती बस से गिर पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया. गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टरों के अनुसार हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बस जब्त कर जांच शुरू कर दी है. चालक से पूछताछ की जा रही है. बस के कागजातों की भी जांच हो रही है. स्थानीय यात्रियों में आक्रोश है. निजी बसों की मनमानी रफ्तार पर सवाल उठे हैं. सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.