एकलव्य स्कूल में हफ्तेभर में दो छात्राओं ने पिया फिनायल, एक अस्पताल से लौटी, दूसरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती

मोहला-मानपुर। जिले के अंबागढ़ चौकी में केंद्र सरकार के मार्फत संचालित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हफ्तेभर के दरमियान एक के बाद एक दो नाबालिग छात्राएं फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी हैं। बीते गुरुवार को एक नाबालिग छात्रा ने फिनायल का सेवन कर खुद को खत्म करने की कोशिश की थी। उक्त छात्रा अभी मेडिकल कॉलेज से इलाज कराकर अपने घर लौटी ही थी कि एक और नाबालिग छात्रा ने गुरुवार को आवासीय विद्यालय में फिनायल पीकर आत्मघाती कदम उठा लिया। गंंभीर हालत में उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

अपर कलेक्टर ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहरहाल उक्त आवासीय विद्यालय के संबंधित प्राचार्य व हॉस्टल वार्डन को हटा दिया गया है। हालांकि इस बेहद संवेदनशील मामले में बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या प्रिंसिपल और वार्डन को हटाकर जवाबदेही की इतिश्री कर लेना काफी है ? और उससे भी बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आदिवासी शिक्षा के उत्थान के लिए संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में ऐसी कौन सी यातनाएं आदिवासी बालाएं झेल रही हैं कि ये बालाएं आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रही हैं ?

आखिरकार जिले की कलेक्टर इस गंभीर मसले पर कुछ भी कहने से क्यों बच रही हैं ? और सबसे बड़ा सवाल ये कि कानूनी तौर पर अपराधिक प्रकरण के रूप में सामने आए इस संवेदनशील मसले पर कानूनी शिकंजा क्यों नहीं कसा जा रहा और जिम्मेदार विद्यालय स्टॉफ पर कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है ? आखिरकार ये एक ऐसा संवेदनशील मसला है, जिसमें एक नाबालिक छात्रा की बमुश्किल जान बची है। वहीं एक अन्य छात्रा की जान अभी भी अस्पताल में बचने की जुगत में लगी हुई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *