लापता महिला का रेस्क्यू, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा. महिला संबंधी अपराध को लेकर पुलिस गंभीर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने तीन दिनों के भीतर न सिर्फ कई दिनों से लापता दो नाबालिग व एक महिला को दस्तयाब कर लिया, बल्कि दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी दाखिल कराया है. आरोपी नाबालिगों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे.

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने महिला संबंधी अपराध में किसी तरह की लापरवाही नही बरतने और सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. उनके निर्देश पर लापता नाबालिगों की तलाश के लिए ऑपरेशन मुस्कान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत लगातार सफलता भी मिल रही है. एक बार फिर मानिकपुर व सिविल लाइन पुलिस को लापता नाबालिग और महिला को खोज निकालने में सफलता हाथ लगी है. दरअसल मानिकपुर क्षेत्र से एक महिला और एक किशोरी लापता थी. जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई थी. मानिकपुर चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर अपनी टीम के साथ खोजबीन में लगे थे. इसी दौरान नाबालिग और महिला के तेलंगाना के अलग अलग क्षेत्र में होने की जानकारी मिली. चौकी प्रभारी श्री राठौर अपनी टीम के साथ तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचे, जहां महिला के अलावा नाबालिग को भी दस्तयाब किया गया. टीम नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले नैला निवासी अरमान खान नामक युवक को भी धर दबोचा.

पुलिस तीनों को कोरबा ले आई. पुलिस ने वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी अरमान खान को जेल दाखिल करा दिया है. इसी तरह सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लापता हुई थी. पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी थी. इसी दौरान थाना प्रभारी नवीन पटेल को अहम जानकारी हाथ लग गई. जिसके आधार पर पुलिस ने निहारिका क्षेत्र से नाबालिग को दस्तयाब कर लिया. मामले में पुलिस ने बुधवारी निवासी संजय महंत नामक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *