मुख्यमंत्री ने बगीचा के आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य का किया अवलोकन, 2 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा निर्माण कार्य

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बगीचा विकास खंड में क्षेत्र के खिलाड़ियों की लंबे समय से की जा रही माँग को ध्यान में रखते हुए यहाँ 2 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कार्य स्थल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के अंतर्गत दो वुडन बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग शौचालय, ड्रेसिंग रूम, बैठने की व्यवस्था विकसित की जाएगी। निर्माण कार्य को आगामी मई माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता, समय-सीमा और खेल मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके।

इस सर्व सुविधायुक्त खेल अधोसंरचना के निर्माण से स्थानीय एवं जिले के युवा खिलाड़ियों को नया मंच प्राप्त होगा, जिससे वे बैडमिंटन खेल में आगे बढ़ सकेंगे। यह सुविधा क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करेगी और जिले में खेल को नई दिशा देगी।

इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक  गोमती साय जशपुर विधायक रायमुनी भगत,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जुदेव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिदाम जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता कृष्णा राय,आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *