नवनिर्मित स्कूल भवन उद्घाटन से पहले खंडहर में तब्दील, प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड

बिलासपुर। जिले के बेलतरा में सरपंच पति रामरतन कौशिक और पूर्व प्राचार्य कावेरी यादव ने मिलकर सरकारी स्कूल से खिड़की, दरवाजे, चैनल गेट और टाइल्स उखड़वा दिए। इसके चलते नवनिर्मित स्कूल भवन उद्घाटन से पहले ही खंडहर में तब्दील हो गया। शिकायत की जांच शिक्षा विभाग ने गंभीर अनियमितता का खुलासा किया है। साथ ही जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला बेलतरा शासकीय हाई स्कूल का है।

इससे पहले जब नवनिर्मित स्कूल से टाइल्स, खिड़की और लोहे के गेट गायब होने की जानकारी सामने आई, तब भी पूर्व प्राचार्य ने चोरी की FIR दर्ज नहीं कराई। इस लापरवाही के चलते लोक शिक्षण संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने करीब पांच माह पहले प्रभारी प्राचार्य कावेरी यादव को सस्पेंड कर दिया।

वहीं, DEO को जांच रिपोर्ट के आधार पर चोरी की शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। जांच में सामने आया कि स्कूल के प्राचार्य ने खिड़कियां और दरवाजे निकालने के लिए सरपंच पति को सहमति दे दी। उन्होंने इसके लिए विभाग के अफसरों से भी अनुमति नहीं ली और न ही उन्हें इसकी जानकारी दी। जब ग्रामीणों ने स्कूल भवन को खंडहर देखा तब उन्होंने घटना की जानकारी अफसरों को दी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *