कांग्रेस नेता ने जमीन बेचने के नाम पर ठगी की, 64 लाख ठगकर फरार

बिलासपुर। जमीन बेचने का झांसा देकर बिल्डर से 64 लाख रुपए की ठगी करने वाले कांग्रेस नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया, गोंड़पारा निवासी पंकज भोजवानी पिता मोहन भोजवानी ने रिपोर्ट लिखवाई। वे पीएम कंट्रक्शन के भागीदार हैं और जमीन खरीदकर मकान बनाने का काम करते हैं। इसी कार्य के दौरान वर्ष 2023 में कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के माध्यम से लालखदान निवासी नागेन्द्र राय से हुई थी।

दोनों ने उन्हें श्रीकांत वर्मा मार्ग में जमीन दिखाई और जमीन मालिक बोदरी निवासी हनजिन्दर कौर उसके पति ज्ञान सिंह के घर लेकर मिलाया। उस दौरान ज्ञान सिंह ने बताया उनकी पत्नी के नाम पर जूना बिलासपुर में जमीन है, जिसका सीमांकन होना शेष है। उनके बीच उक्त जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपए में तय हुआ। उन्होंने अलग अलग समय में तीनों को 64 लाख रुपए दे दिया। उसके बाद तीनों जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए घुमाने लगे।

इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि जमीन मालिक ने उक्त जमीन को बेचने के लिए दूसरे से 50 लाख रुपए ले लिया है। वे रजिस्ट्री कराने के लिए कहते तो हर बार उन्हें घुमा दिया जाता था। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर जमीन मालिक ज्ञान सिंह, कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले, गुण्डा बदमाश नागेन्द्र राय के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *